अपने नाम से बनाये फ्री साइट
मोबाइल से फ्री ब्लॉग साइट कैसे बनाये
यदि आप मेरी तरह चाहते हैं कि एक फ्री का साइट बनाये और वह भी मनचाहे नाम से तब आप इसे पूरा पढ़िए।
आप जल्द ही अपने नाम का या मनचाहे नाम से अपना फ्री साइट बना सकते हैं। आप मेरा ब्लॉग भी देख सकते हैं , जो पूरी तरह फ्री है.
https://kunjaurangabad.blogspot.com
यहाँ यह सुविधा google दे रहा जो और कोई नहीं देता। आपको बस ईमानदारी से काम करना है। किसी से कुछ चोरी कर कॉपी- पेस्ट नहीं करना है।
क्या करे..
सबसे पहले मोबाइल में "नेट "ऑन करे। अब प्ले स्टोर को दबा कर उसमे blogger टाइप करे। इसके बाद ब्लॉगर को install करे। यदि आप blogger को play store से install करना नहीं जानते हैं तब यह लेख यहां मोबाइल से ब्लॉग्गिंग दबा कर अवश्य पढ़ लें।
अब आपके मोबाइल में ब्लॉगर इनस्टॉल हो गया है,जो निचे के चित्र जैसा आएगा। अब
इसमें open जहाँ लाल तीर से बतलाया गया है को दबाएं।
OPEN को दबाते ही आपके मोबाइल में निचे के समान चित्र नजर आएगा।
अब ऊपर देखिये बीच के सफ़ेद बॉक्स में जहाँ sign in with google लिखा है ,उसे दबाइये। 
अब आप अपने गूगल के जीमेल id यहां लिखिए और लॉगिन कीजिये।
अब लाल घेरा दबाते हुए आगे बढिये।
अब ध्यान से अपने ब्लॉग का नाम बॉक्स में भरिये। इसके बाद नेक्स्ट दबाते ही निचे जैसी स्क्रीन नजर आएगी।
इसमें ऊपर ध्यान से देखिये जहाँ .blogspot.com लिखा है उससे पहले बॉक्स में अपना नाम या ब्लॉग का नाम लिखिए।
यदि आपने लिखा kunj
और यह पहले से किसी का बना है तब इसके आगे या पीछे अपने गांव या शहर का नाम जोड़ दीजिये। मैं यहाँ aurangabad का नाम जोड़ता हूँ।अब यह ले लेगा और आपकी साइट तैयार। आपकी साइट का एड्रेस इस प्रकार से रहेगा https://kunjaurangabad.blogspot.com/ अब आप इसे सोशल मिडिया में कॉपी पेस्ट करते रहें।
इसके बाद आपको पोस्ट लिखना है। पोस्ट कैसे लिखें , जानने के लिए यह (पोस्ट कैसे लिखें ) लिंक दबाइये।
आप जब भी अब मोबाइल में ब्लॉगर का चित्र दबाएंगे आपके सामने ब्लॉगर खुल जाएगा ,जिसमें निचे देखने पर "पेन का पीला रंग" से बना चित्र नजर आएगा। इसे ही दबाइये और अपना पोस्ट लिखना प्रारम्भ कीजिये।